बिग बॉस से बाहर आते ही बिहार के दीपक को मिले फिल्मों के ऑफर, कहा- बिग बॉस में दी बिहारीपन को पहचान
मुजफ्फरपुर : बिग बॉस सीजन 12 के ग्रैंड फिनाले के तीसरे स्थान पर रहे शहर के दीपक ठाकुर को शो समाप्त होने के 12 घंटे बाद ही तीन बड़ी फिल्मों में गाने का ऑफर मिला. बिग बॉस के फाइनल पांच प्रतिभागियों में रहे करणवीर बोहरा ने बोहरा प्रोड्क्शन की फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार इतना’ में […]
मुजफ्फरपुर : बिग बॉस सीजन 12 के ग्रैंड फिनाले के तीसरे स्थान पर रहे शहर के दीपक ठाकुर को शो समाप्त होने के 12 घंटे बाद ही तीन बड़ी फिल्मों में गाने का ऑफर मिला. बिग बॉस के फाइनल पांच प्रतिभागियों में रहे करणवीर बोहरा ने बोहरा प्रोड्क्शन की फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार इतना’ में बतौर गायक अनुबंध करने का प्रस्ताव दिया है. इस फिल्म के हीरो करणवीर बोहरा हैं. दीपक ने बताया कि श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी फिल्म बना रही हैं, उन्होंने इस फिल्म में गाने का ऑफर दिया है. इसके अलावा धवन प्रोडक्शन से भी अनुबंध के लिए बुलाया गया है.
दीपक ने बताया कि पूरे शो में 13 प्रतिभागियों के साथ उसके अच्छे संबंध रहे. सभी उसे भाई की तरह प्यार करते थे. श्रीसंत भाई मुझसे इतने प्रभावित थे कि बिग बॉस शो समाप्त होन के बाद उन्होंने मुझे तीन लाख 90 हजार के तीन जोड़ी जूते भेंट किये. उन्होंने कहा कि जब भी कोई परेशानी हो तो मुझे बताना. अभिनेता सलमान खान भी काफी अच्छी तरह से बात करते थे. शो के दौरान वे हमसे काफी प्रभावित रहे. मैं जब 20 लाख लेकर शो से बाहर हुआ, तो उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मेरी तारीफ की.
बिग बॉस में दी बिहारीपन को पहचान
मुंबई से लौटने के बाद सोमवार की रात दीपक माड़ीपुर स्थित होटल सिमना पहुंचे. यहां इनका भव्य स्वागत किया गया. दीपक ने कहा कि शो में मैंने बिहारीपन को पहचान दी. जैसे यहां बोलता था, वैसे ही शो में बोला. बातचीत करने के तरीके में किसी तरह का बदलाव मैंने नहीं किया था. मेरे लिए इस बात का मतलब नहीं था कि कौन सेलिब्रेटी है. मैंने अनूप जलोटा को भी कहा कि आप जो पीठ पीछे सबकी शिकायत करते हैं, हिम्मत है तो मुंह पर बोलिये. मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे निकाला नहीं गया, मैं खेल छोड़कर खुद लौटा हूं. दीपक ने कहा कि मुझे पता था कि यहां मैं अकेला हूं. मुझसे कोई गलती होगी, तो सपोर्ट कहीं से नहीं मिलेगा, इसलिए जो भी टास्क दिया जाता था, उसे जीतने की कोशिश करता.