New Year के पहले दिन रजनीकांत की इस एक्ट्रेस ने की ब्वॉयफ्रेंड से सगाई, शेयर की ऐसी फोटो

बॉलीवुड केलिए साल 2018 बड़ा खास रहा. बीते साल बॉलीवुड ने सोनम कपूर, नेहा धूपिया, युविका चौधरी, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कपिल शर्मा जैसी सेलिब्रिटीज की शादियां देखी. लगता है नया साल भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. जी हां, इस साल की शुरुआत में भी एक अच्छी खबर सुनने को मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 6:23 PM

बॉलीवुड केलिए साल 2018 बड़ा खास रहा. बीते साल बॉलीवुड ने सोनम कपूर, नेहा धूपिया, युविका चौधरी, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कपिल शर्मा जैसी सेलिब्रिटीज की शादियां देखी. लगता है नया साल भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है.

जी हां, इस साल की शुरुआत में भी एक अच्छी खबर सुनने को मिली है. रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटो से जाम्बिया में सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की फोटो वायरल हो रही है और फैंस दोनों को लगातार बधाई दे रहे हैं.

इससे पहले एक्टर प्रतीक बब्बर को डेट कर चुकी एमी जैक्सन ने नये साल की शुरुआत पर अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसकेसाथ एमी ने लिखा- 1 जनवरी 2019. हमारे जीवन में एक नये एडवेंचर की शुरुआत. आइ लव यू. मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए थैंक यू.

जिन जॉर्ज पानायियोटो से एमी जैक्सन ने सगाई की है, उनकी बात करें तो वह पेशे से बिजनेसमैन हैं. वह रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटो के बेटे हैं. उनका अपना एक प्रीमियम नाइट क्लब क्वीन सिटी भी है. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिये साल 2015 में लंदन में मिले थे.

Next Article

Exit mobile version