Daayan एक्ट्रेस टीना दत्ता हुईं घरेलू हिंसा की शिकार, बोलीं- बॉयफ्रेंड मुझे दोस्तों के सामने…

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने लंबे अंतराल के बाद छोटे परदेपर वापसी की है. कलर्स के लोकप्रिय शो ‘उतरन’ से घर-घर में पहचान बना चुकी टीना दत्ता इन दिनों हॉरर शो ‘डायन’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं. मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में टीना ने बताया कि वह पांच साल तक ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 7:21 PM

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने लंबे अंतराल के बाद छोटे परदेपर वापसी की है. कलर्स के लोकप्रिय शो ‘उतरन’ से घर-घर में पहचान बना चुकी टीना दत्ता इन दिनों हॉरर शो ‘डायन’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं.

मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में टीना ने बताया कि वह पांच साल तक ऐसे रिलेशन में रही, जहां उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा. टीना ने बताया कि जब वह रिलेशनशिप में थीं, तो उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने के लिए सबकुछ किया.

अपने ब्वॉयफ्रेंड की मार भी खायी, फिर भी मैं उसके साथ रहना चाहती थी क्योंकि मैं उससे प्यार करती थी. लेकिन जब उनके ब्वॉयफ्रेंड ने टीना को उनके दोस्तों के सामने पीटा तो उन्हें एहसास हुआ कि अब इस रिश्ते का खत्म हो जाना ही अच्छा है. टीना ने 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया.

टीनाकहतीहैं, अब मुझे लगने लगा है कि मुझे रिलेशनशिप के बाद अब सेटल होना चाहिए. मैं हमेशा से लव मैरेज करना चाहती थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर है.

मालूम हो कि पांच साल की उम्र में सीरियल ‘सिस्टर निवेदिता’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करनेवाली टीना ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. टीवी सीरियल्स के साथ ही टीना ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘चोखेर बाली’ में भी काम करचुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version