Loading election data...

Manisha Koirala Healed किताब लिखने के लिए कैंसर को फिर से याद करना पड़ा मनीषा को

मुंबई : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा कि अपनी किताब ‘हील्ड’ लिखते समय अपने कैंसर के दौर को फिर से याद करना एक ‘कष्टप्रद’ अनुभव था. इस किताब में अभिनेत्री ने कैंसर से लड़ने के अपने अनुभव को साझा किया है. अभिनेत्री को 2012 में गर्भाशय कैंसर का पता चला था, जिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 8:35 PM

मुंबई : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा कि अपनी किताब ‘हील्ड’ लिखते समय अपने कैंसर के दौर को फिर से याद करना एक ‘कष्टप्रद’ अनुभव था.

इस किताब में अभिनेत्री ने कैंसर से लड़ने के अपने अनुभव को साझा किया है. अभिनेत्री को 2012 में गर्भाशय कैंसर का पता चला था, जिस पर वह जीत हासिल कर चुकी हैं. वह 2013 से कैंसर-मुक्त हैं.

मंगलवार को मनीषा कोइराला की किताब ‘हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ’ का लोकार्पण हुआ. मनीषा ने संवाददाताओं को बताया, किताब के लिए कैंसर के दौर को फिर से याद करना वास्तव में काफी कष्टप्रद रहा.

विस्तार से सब कुछ याद रखने के लिए फिर से उस दौर में जाना पड़ा और उसे अनुभव करना पड़ा, जो वास्तव में दर्दनाक था. उन्होंने बताया, मैंने कई बार तो किताब लिखना ही बंद कर दिया था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं इसे पूरा नहीं कर पाऊंगी.

मैं अक्सर सोचती थी कि यह एक गलत विचार है कि मुझे लिखने का प्रयास नहीं करना चाहिए. फिल्म उद्योग से मनीषा के कई दोस्तों ने उन्हें समर्थन दिया. उनमें रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, भाग्यश्री, महेश भट्ट, इम्तियाज अली और दिया मिर्जा जैसी हस्तियां शामिल हैं.

पुस्तक का सह-लेखन नीलम कुमार ने किया है. पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने पुस्तक को प्रकाशित किया है. मनीषा ने कहा कि वह दुनिया को अपनी कहानी बताना चाहती थी ताकि इससे कैंसर से जूझ रहे लोगों को प्रेरणा व सहयोग मिल सके.

Next Article

Exit mobile version