टीवी अभिनेत्री निकिता की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत
कटक : प्रसिद्ध टीवी कलाकार लक्ष्मीप्रिया बेहरा उर्फ निकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि उनकी ऊंचाई से गिरने के बाद आंतरिक और बाहरी चोटों के कारण मौत हुई। कटक शहर के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने गुरुवार को कहा, ‘हमें मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. इससे हमारी जांच की पुष्टि होती […]
कटक : प्रसिद्ध टीवी कलाकार लक्ष्मीप्रिया बेहरा उर्फ निकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि उनकी ऊंचाई से गिरने के बाद आंतरिक और बाहरी चोटों के कारण मौत हुई। कटक शहर के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने गुरुवार को कहा, ‘हमें मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. इससे हमारी जांच की पुष्टि होती है कि महिला की ऊंचाई से गिरने के बाद चोटों के कारण मौत हुई.’
28 वर्षीया अभिनेत्री की गत शुक्रवार को यहां महानदी विहार में अपने माता-पिता के घर की छत से गिरने के बाद मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि महिला का उनके पति लिपन साहू के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह छत से गिर गई थीं.
लिपन साहू को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके माता-पिता को पुलिस के समक्ष पेश होने के नोटिस जारी किए गए हैं. वे घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे हैं. डीसीपी ने कहा, ‘‘लिपन साहू के माता-पिता अपने गोपालपुर आवास पर नहीं हैं और उनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.’
नवंबर 2016 में शादी के बाद निकिता ने अपने ससुराल वाला घर छोड़ दिया था और अगस्त 2017 से भुवनेश्वर में अपने पति के साथ रह रही थीं.