जमशेदपुर में नीरज श्रीधर ने गाया गाना-चोर बाजारी दो नयनों की…
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में मैक्सी फेयर का समापन हो गया. समापन को मनोरंजक बनाने के लिए खास तौर पर बांबे वाइकिंग्स बैंड के संस्थापक सह फ्यूजन म्यूजिक के बल पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले नीरज श्रीधर एक्सएलआरआइ पहुंचे थे. उनके साथ फीमेल सिंगर गौरी ने भी अपने रॉक सिंगिंग से लोगों का खूब मनोरंजन […]
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में मैक्सी फेयर का समापन हो गया. समापन को मनोरंजक बनाने के लिए खास तौर पर बांबे वाइकिंग्स बैंड के संस्थापक सह फ्यूजन म्यूजिक के बल पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले नीरज श्रीधर एक्सएलआरआइ पहुंचे थे. उनके साथ फीमेल सिंगर गौरी ने भी अपने रॉक सिंगिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया. देर रात तक गीत-संगीत का कारवां चलता रहा, जिसका शहर के लोगों ने लुत्फ उठाया. कार्यक्रम की शुरुआत गौरी ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म की सैन्योरीटा गाने से की. इसके बाद मतलबी हो जा जरा मतलबी…, दुनिया की सुनता है क्यों खुद की भी सुन लें कभी…, बम डिकी डिकी बम बम समेत कई गाने गाये.
करीब साढ़े आठ बजे स्टेज पर पहुंचे बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर का स्वागत युवाओं ने पूरे जोश के साथ किया. नीरज ने इश्क मोहब्बत प्यार की बातें, बेकार की बातें झूठे हैं सारे वादे से अपने गायन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने किस्मत कनेक्शन का टाइटल सांग, रेस फिल्म का टाइटल सांग, चोर बाजारी दो नयनों की.., लव मेरा हिट हिट.. समेत एक से बढ़ कर एक गाने गाये. अपने प्रशंसकों की मांग पर उन्होंने रेडी फिल्म का गीत कैरेक्टर ढीला भी गाया. इस गाने पर युवाओं ने सीटी मार कर अपनी खुशी का इजहार किया.
मेले में रहा कूड़े का अंबार
रविवार की शाम एक्सएलआरआइ के मैक्सी फेयर में कूड़े का अंबार दिखा. जगह-जगह पर डस्टबिन भले लगे हुए थे. लेकिन डस्टबिन खाली पड़ा था, लोगों द्वारा खाने-पीने के बाद सारा कुछ इधर-उधर फेंका हुआ था. साफ-सफाई की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी. इधर, पार्किंग भी सड़कों पर हुई.
इस बार फींका रहा आयोजन : एक्सएलआरआइ के मैक्सी फेयर का आयोजन इस साल पिछले दो सालों की तुलना में फींका रहा. इस साल लोगों के फुटफॉल में कमी आयी. रविवार को नीरज श्रीधर के कार्यक्रम में भी कुर्सियां खाली दिखीं. पिछले साल मैक्सी फेयर में करीब 5000 का फुटफॉल रहा. जबकि इस साल दो दिनों में करीब 3400 लोग ही मेले में पहुंचे. रविवार को स्कूली बच्चों ने डांस का टैलेंट दिखाया. हैप्पी फैमिली हेल्दी जमशेदपुर का भी आयोजन हुआ. जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.