मुंबई : फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के निर्माता कमल जैन को अस्पताल में भर्ती कराया है. उनका इलाज जारी है. निर्माता से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फेफड़ों में संक्रमण के कारण जैन को शनिवार को शाम कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई खबरों में दावा किया गया था कि लकवाग्रस्त होने के कारण उनकी हालत नाजुक है. लेकिन सूत्र ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया.
इसे भी पढ़ें : PHOTO: प्रियंका चोपड़ा के लिए निक ने खरीदा आलीशान बंगला, जानें कीमत
सूत्र ने कहा, ‘उनके फेफड़ों में संक्रमण है. इसकी शुरुआत गले में संक्रमण से हुई थी, लेकिन शूटिंग में मसरूफ होने के कारण उन्होंने अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दिया और यह बढ़ गया.’ उन्होंने कहा, ‘अब उनकी हालत बेहतर है. तीन-चार दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. लकवा मारने की खबरें अफवाह हैं, ऐसा कुछ नहीं है.’
इसे भी पढ़ें : जी न्यूज के कवि युद्ध 2019 शो में आज दिखेंगे देवघर के दिनेश देवघरिया
जैन ने शनिवार को ट्वीट कर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी, लेकिन अपनी हालत पर खुलकर कुछ नहीं बताया था. जैन की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं.