हार्दिक पांड्या विवाद में करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं भी जिम्मेदार…
फिल्ममेकर करण जौहर के चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में गेस्ट बनकर पहुंचे क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और के एल राहुल का महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. हाल ही में दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया […]
फिल्ममेकर करण जौहर के चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में गेस्ट बनकर पहुंचे क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और के एल राहुल का महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. हाल ही में दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब इस मामले पर करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने माना है कि वो भी इसके लिए जिम्मेदार है जितना कि हार्दिक और राहुल.
हाल ही में करण जौहर ने ET Now को दिये गये इंटरव्यू में इस मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,’ मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं इस मामले में खुद को भी जिम्मेदार मानता हूं. क्योंकि वो मेरा शो था.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं उन दोनों (हार्दिक पांड्रया और के एल राहुल) को मेहमान के तौर पर शो में बुलाया था और मैंने ही उनसे वो सवाल पूछे थे. इसलिए मैं इस गलती का हिस्सा हूं. मैंने कई रातें बिना सोकर बैचेनी में बिताई है. कैसे मैं इस नुकसान का ठीक कर दूं. मेरी बात कौन सुनेगा. अब यह मेरे कंट्रोल से बाहर हो चुका है.’
श्रीसंत ने भी करण को ठहराया था जिम्मेदार
कुछ दिनों पहले पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने हार्दिक पांड्या और के एल राहुल के मामले में करण जौकर को भी जिम्मेदार ठहरायया था. उन्होंने कहा था, हार्दिक और राहुल के सेक्सिएट कमेंट मामले में शो के होस्ट करण जौहर भी जिम्मेदार हैं. करण को उन्हें रोकना चाहिये थे. शो के होस्ट को पता होता है कि सामने वाला कब ज्यादा बोलने लगा है. उन्हें यह बताना चाहिये था कि लोग क्या सुनना चाहते हैं.
एली अवराम ने कही थी ये बात
इस मामले पर पांड्या की एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने कहा था,’ उन्होंने (हार्दिक पांड्या) जिस तरह से ये बातें कही वो काफी दुखद है. मैं थोड़ा हैरान हूं क्योंकि हार्दिक ऐसे भी नहीं है जहां तक मैं जानती हूं. लेकिन अच्छी बात यह है कि लोग ऐसे बर्ताव पर रियेक्ट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि आज के समय में इस तरह की सोच आपको कूल नहीं बनाती है.’
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को अनुशासनहीनता के आरोप में बीसीसीआई ने बैन किया हुआ है.