पाकिस्‍तानी गायक राहत फतेह अली खान को ED का नोटिस, भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप

सूफी गायक राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्‍मगलिंग करने का आरोप लगा है. इस मामले की जांच कर रही ED ने राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत शोकॉज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. एबीपी न्‍यूज के मुताबिक, राहत फतेह अली खान को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 10:20 AM

सूफी गायक राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्‍मगलिंग करने का आरोप लगा है. इस मामले की जांच कर रही ED ने राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत शोकॉज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

एबीपी न्‍यूज के मुताबिक, राहत फतेह अली खान को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे. इनमें से उन्‍होंने दो लाख पच्‍चीस हजार डॉलर की स्‍मलिंग भारत में ही कर दी थी.

साल 2011 में राहत फतेह अली खान को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बिना किसी दस्तावेज के सवा लाख डॉलर बरामद किये थे. राहत फतेह अली खान के साथ-साथ उनके प्रबंधक मारूफ और इवेंट मैनेजर चित्रेश को भी हिरासत में लिया गया था. इन लोगों को तब हिरासत में लिया गया था जब वे दुबई के रास्‍ते लाहौर जानेवाले थे. राहत के बैग से 24 हजार डॉलर जबकि दल के दो अन्‍य सदस्‍यों के बैग से 50-50 हजार डॉलर बरामद किये थे.

बता दें कि अगर ED राहत फतेह अली खान के जवाब से संतुष्‍ट नहीं होता है तो उनपर 300 प्रतिशत का जुर्माना लग सकता है. बताया जा रहा है कि जुर्माना न भरने की स्थिति में सिंगर के खिलाफ भारत में लुकआउट नोटिस जारी हो सकता है. साथ ही उनके कार्यक्रमों पर भारत में रोक भी लग सकती है.

गौरतलब है कि राहत फतेह अली खान मशहूर पाकिस्‍तानी सिंगर है. उनके चाचा नुसरत फतेह अली खान भी मशहूर सूफी कव्‍वाल थे. राहत ने उनसे ही संगीत की शिक्षा ली. इन्‍होंने साल 2003 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की. ‘लागी तुझसे मन की लगन’, ‘दिल तो बच्‍चा है जी’ और ‘जग घूमिया’ जैसे कई सुपरहिट गानों से उन्होंने भारत में भी अपनी लंबी फैन फ्लोविंग बना ली है. फिल्‍म ‘इश्किया’ के गाने ‘दिल तो बच्‍चा है जी’ के लिए राहत फतेह अली खान को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version