21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से मास्को एयरपोर्ट में फंसे बिग बॉस के पूर्व कंटेस्‍टेंट करणवीर बोहरा

मुंबई : टेलीविजन जगत के अभिनेता करणवीर बोहरा ने बुधवार को कहा कि पासपोर्ट संबंधी कुछ मुद्दों के कारण उन्हें मास्को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का जिक्र किया, जिसके बाद रूस में भारतीय दूतावास ने मदद के लिए अधिकारियों से संपर्क किया है. ‘मैककॉफी बॉलीवुड […]

मुंबई : टेलीविजन जगत के अभिनेता करणवीर बोहरा ने बुधवार को कहा कि पासपोर्ट संबंधी कुछ मुद्दों के कारण उन्हें मास्को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का जिक्र किया, जिसके बाद रूस में भारतीय दूतावास ने मदद के लिए अधिकारियों से संपर्क किया है. ‘मैककॉफी बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल’ के लिए वहां गए अभिनेता ने ट्विटर पर इस बारे में बताया है.

अभिनेता ने ट्वीट किया कि पासपोर्ट थोड़ा क्षतिग्रस्त है, इस कारण मास्को एयरपोर्ट पर व्यर्थ में समय जाया हो रहा है. वे मुझे वापस भारत भेजना चाहते हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने रूस में भारतीय दूतावास के टि्वटर अकाउंट का भी उल्लेख किया.

इस पर रूस में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने जवाब देते हुए कहा कि दूतावास के अधिकारी मुद्दे को सुलझाने के लिए रूस के अधिकारियों के संपर्क में हैं. इस जवाब के बाद अभिनेता ने दूतावास का शुक्रिया अदा किया.

बता दें कि करणवीर बोहरा पॉपुलर टीवी एक्‍टर हैं. वे कसौटी जिंदगी की, कुबूल है और दिल से दी दुआ जैसे सीरीयल्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं. बिग बॉस 12 में कंटेस्‍टेंट के रूप में पहुंचे करणवीर बोहरा खासा सुर्खियों में रहे थे. वे टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे. करणवीर की फैमिली ने भी करणवीर को जमकर सपोर्ट किया था. बता दें कि दीपिका कक्‍कड़ इस सीजन की विजेता रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें