ब्रेकअप की खबरों के बीच नेहा कक्‍कड़ ने गाया ये इमोशनल गाना, VIDEO

नेहा कक्‍कड़ पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही नेहा कक्‍कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. नेहा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई इमोशनल पोस्‍ट भी लिखे थे. इन सबके बाद अब नेहा कक्‍कड़ का यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 10:12 AM

नेहा कक्‍कड़ पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही नेहा कक्‍कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. नेहा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई इमोशनल पोस्‍ट भी लिखे थे. इन सबके बाद अब नेहा कक्‍कड़ का यह वीडियो सामने आया है जिसमें वे ‘इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता’ गाती नजर आ रही हैं. नेहा ने अपने इंस्‍टग्राम के माध्‍यम से इस गाने की जानकारी दी है. बता दें कि इस गाने का मेल वर्जन गजेंद्र वर्मा ने गाया था.

बीते दिनों नेहा कक्‍कड़ एक सिगिंग रियेलिटी शो का हिस्‍सा बनी थी और दौरान कई दफा भावुक होने की वजह से अक्‍सर वे चर्चा में रही. इसी शो के दौरान नेहा को ऐसा झटका लगा जिससे खुद नेहा ही नहीं उनके फैंस भी दुखी हैं.

ब्रेकअप के बाद नेहा कक्‍कड़ ने कई बार सोशल मीडिया के जरिये अपना दर्द बयां किया. हालांकि‍ हिमांश कोहली ने इस मामले में अब तक चुप्‍पी साध रखी है. शोज़ के दौरान भी नेहा कक्‍कड़ परफॉरमेंस के देते हुए रो पड़ी है जिसकी वजह भी हिमांश कोहली को बताया गया था. अब उनके इस वीडियो को हिमांश से जोड़ कर देखा जा रहा है.

यहां भी पढ़ें : नेहा कक्‍कड़ और हिमांश कोहली का हुआ ब्रेकअप, कहा- सेलीब्रिटीज के दो चेहरे होते हैं

हिमांश और नेहा कक्‍कड़ पिछले 4 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो नेहा का दर्द सबके सामने छलक आया. बीते दिनों नेहा ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा था,’ नेहा ने अपने पहले स्‍टेटस में लिखा, मैंने अपना सबकुछ दे दिया ओर मुझे बदले में क्‍या मिला… बता नहीं सकती कि क्‍या मिला. मुझे पता है कि अब सभी लोग इस बारे में बात करेंगे और मुझे जज करेंगे. पता नहीं लोग क्‍या बोलेंगे. कुछ लोग शायद ऐसी चीज भी बोलें जो मैंने की तक नहीं है लेकिन कोई बात नहीं. मुझे आदत हो गई है सुनने की.’

यहां भी पढ़ें : हिमांश कोहली से ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं नेहा कक्‍कड़, दिया ऐसा जवाब

यहां भी पढ़ें : डिप्रेशन में नेहा कक्‍कड़, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

नेहा ने अपने करियर में ‘लन्दन ठुमकदा, ‘छोटे छोटे पेग’, ‘काला चश्मा’, ‘मोरनी बनके’, ‘आंख मारे’ और दिलबर दिलबर जैसे कई हिट नंबर्स दिये हैं. फ़िलहाल नेहा रियेलिटी सिगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ को जज कर रही हैं. इस मंच से उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत की थी. वहीं हिमांश ने साल साल 2014 में ‘यारियां’ से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. इसके बाद वे ‘जीना इसी का नाम है’, ‘स्वीटी वेड्स NRI’ और ‘दिल जो ना कह सका’ जैसी फिल्‍मों में दिखे थे. हालांकि ये फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास रंग नहीं जमा पाई थी.

Next Article

Exit mobile version