”कसौटी जिंदगी की 2” को जल्‍द अलविदा कहेंगी ”कोमोलिका”, ये है वजह…

एकता कपूर की पॉपुलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हीना खान जल्‍द ही शो को अलविदा कहने जा रही हैं. हीना इस शो में निगेटिव किरदार निभा रही हैं और दर्शक उनके रोल को खासा पसंद भी कर रहे हैं. इस शो में पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 8:01 AM

एकता कपूर की पॉपुलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हीना खान जल्‍द ही शो को अलविदा कहने जा रही हैं. हीना इस शो में निगेटिव किरदार निभा रही हैं और दर्शक उनके रोल को खासा पसंद भी कर रहे हैं. इस शो में पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीज लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही हीना खान ने शो में इंट्री की है और मेकर्स आखिर तक संस्‍पेंस बनाकर रखने में कामयाब रहे थे कि आखिरकार कोमोलिका का किरदार कौन निभायेगा.

हीना खान पहली बार निगेटिव किरदार में नजर आनेवाली हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि वो जल्‍द ही शो को अलविदा कह देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो हीना खान मार्च के बाद से इस शो में नजर नहीं आयेंगी.

शो छोड़ने को लेकर हीना खान ने कहा,’ फिल्‍मों में कमिटमेंट की वजह से शो को छोड़ना पड़ रहा है. मेकर्स तो चाहते हैं कि मैं इस शो में काम करूं लेकिन पर्याप्‍त समय न होने की वजह से मुझे शो छोड़ना पड़ रहा है.’

गौरतलब है कि हीना खान ने टीवी सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद वे कई अन्‍य सीरीयल्‍स में नजर आईं. हीना खान रियेलिटी शो बिग बॉस 11 में भी नजर आ चुकी हैं. जल्‍द ही वे हुसैन खान संग फिल्‍मों में डेब्‍यू करने जा रही हैं. फिल्‍म में हीना खान के साथ दिग्‍गज अभिनेत्री फरीदा जलाल भी हैं जो उनकी दादी का किरदार निभायेंगी.

Next Article

Exit mobile version