गायिका इमान चक्रवर्ती ने कार्यक्रम में बदसलूकी होने का लगाया आरोप

कोलकाता : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका इमान चक्रबर्ती ने सोमवार को आरोप लगाया कि नादिया जिले में एक संगीत कार्यक्रम में आयोजकों ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया। हालांकि, आयोजकों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. फेसबुक पर एक लाइव पोस्ट में गायिका ने कहा कि वह एक कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 10:34 AM

कोलकाता : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका इमान चक्रबर्ती ने सोमवार को आरोप लगाया कि नादिया जिले में एक संगीत कार्यक्रम में आयोजकों ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया। हालांकि, आयोजकों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.

फेसबुक पर एक लाइव पोस्ट में गायिका ने कहा कि वह एक कार्यक्रम के लिए गई थी और रविवार रात 10 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह लौटने वाली थी. तभी खुद को स्थानीय नगर निगम का कर्मचारी बता रहे एक व्यक्ति ने उनकी कार रोक ली.

उन्होंने कहा कि दरअसल, वह व्यक्ति चाहता था कि वह (गायिका) कार्यक्रम में और गीत गाएं. वहीं, कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सांस्कृतिक संगठन के एक सदस्य ने कहा कि गायिका के साथ किसी ने भी अभद्र व्यवहार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version