हैदराबाद : हैदराबाद में तेलुगू टेलीविजन की 21 वर्षीय एक कलाकार अपने अपार्टमेंट में मृत मिली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात घर की घंटी बजने पर प्रतिक्रिया नहीं देने के कारण अभिनेत्री के घर का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा खुलने पर अभिनेत्री के भाई ने नागा झांसी का शव छत से लगे पंखे से लटकता हुआ पाया.
पंजगुट्टा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर बी मोहन कुमार ने बताया, ‘हमें बताया गया है कि उसका एक ब्वॉयफ्रेंड था, जिसने बाद में उसकी उपेक्षा शुरू कर दी. हम इसकी जांच कर रहे हैं. उसके भाई ने मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उसे मृत देखा.’
अभिनेत्री कृष्णा जिले की रहने वाली थी और कई टीवी धारावाहिकों और कुछ फिल्मों में उसने काम किया था. नागा झांसी ‘पवित्र बंधन’ धारावाहिक से लोकप्रिय हुई थी. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया और मामले की जांच की जा रही है.