प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. अपने आंखों के इशारों से रातोंरात नेशनल क्रश बनीं मलयालम एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है. उनकी फिल्म ‘ओरु अडार लव’ का हालिया सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. प्रिया प्रकाश इस वीडियो में अपने किसिंग सीन को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इस वीडियो में वे अपने कोस्टार रोशन अब्दुल रऊफ के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. इसी वीडियो को लेकर प्रिया प्रकाश वॉरियर ट्रोल हो रही हैं.
प्रिया प्रकाश की डेब्यू फिल्म ‘ओरु अडार लव’ 14 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस फिल्म को भी आलोचना झेलनी पड़ी है.
इस फिल्म में वह एक ऐसी एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं जिसकी मौत का चित्रण वैसे ही किया गया है जैसे दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हुआ था. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया था जिसे देखकर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर बेहद नाराज हैं. उन्होंने इस फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. जिसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मुम्बली ने दी.
बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार बोनी कपूर ने इस आधार पर नोटिस भेजा है कि फिल्म बनाने से पहले डायरेक्टर ने बोनी से श्रीदेवी या उनकी मौत के दृश्य को शूट करने की अनुमति नहीं ली.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह श्रीदेवी एक मशहूर महिला थीं और देश-विदेश में उनकी फैन फ्लोविंग थी. इसके बाद टीजर में दिखाया जाता है कि किस तरह श्रीदेवी बाहर से तो बहुत खुश थी लेकिन अंदर ही अंदर घुटन और दर्द में जिया करती थीं. वीडियो के आखिर में इस दृश्य को भी दिखाया गया है कि जब श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी.