Irrfan Khan Returns: कैंसर से जंग लड़कर भारत लौटे इरफान, जल्द शुरू करेंगे Hindi Medium 2 की शूटिंग

मुंबई : जाने माने अभिनेता इरफान खान लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के बाद भारत लौट आये हैं. 52 वर्षीय अभिनेता ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. उसके बाद से ही वह सुर्खियों से दूर थे. एक सूत्र ने बताया, वह इंग्लैंड से भारत वापस आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 10:10 PM

मुंबई : जाने माने अभिनेता इरफान खान लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के बाद भारत लौट आये हैं. 52 वर्षीय अभिनेता ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं.

उसके बाद से ही वह सुर्खियों से दूर थे. एक सूत्र ने बताया, वह इंग्लैंड से भारत वापस आ गये हैं. इस तरह की खबरें थीं कि इरफान का यहां शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन सूत्र ने इससे इनकार करते हुए कहा, उन्होंने यहां कोई इलाज नहीं कराया है.

यह अभी अस्पष्ट है कि अभिनेता काम पर कब लौटेंगे और कब ‘हिन्दी मीडियम 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे. यह फिल्म 2017 में आयी कॉमेडी ड्रामा का सीक्वल है. खान ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’, ‘मकबूल’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.

वहीं ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी पश्चिमी फिल्मों के जरिये भी खुद को स्थापित किया है.

Next Article

Exit mobile version