श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर बेटी जाह्ववी ने कही यह बात

मुंबई : बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी की रविवार को पहली पुण्यतिथि पर उनकी बेटी जाह्नवी ने कहा है कि उनका दिल अब भी भारी है. बीते साल जुलाई में फिल्म ‘धड़क’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां हमेशा उनके दिल में रहेंगी. श्रीदेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 4:23 PM

मुंबई : बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी की रविवार को पहली पुण्यतिथि पर उनकी बेटी जाह्नवी ने कहा है कि उनका दिल अब भी भारी है. बीते साल जुलाई में फिल्म ‘धड़क’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां हमेशा उनके दिल में रहेंगी.

श्रीदेवी का पिछले साल 24 फरवरी को दुबई स्थित होटल के बाथटब में डूबने से निधन हो गया था. उनके इस आकस्मिक निधन से परिवार, दोस्त और उनके हजारों प्रशंसक शोक में डूब गये थे.

जाह्नवी ने मां की गोद में बैठी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा. हालांकि, मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी, क्योंकि इसमें आपकी झलक दिखती है.’

Next Article

Exit mobile version