You Tube सनसनी लिली सिंह ने खुद को बताया Bisexual
टोरंटो: भारतीय मूल की यू ट्यूबर लिली सिंह उर्फ सुपरवुमन ने सोमवार को खुलासा किया कि वह द्विलिंगी हैं. तीस वर्षीय इंटरनेट सनसनी लिली ने कहा कि उन्हें अपने लिंग, रंग और लैंगिकता की वजह से विगत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब उन्होंने इन्हें अपनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, उनका […]
टोरंटो: भारतीय मूल की यू ट्यूबर लिली सिंह उर्फ सुपरवुमन ने सोमवार को खुलासा किया कि वह द्विलिंगी हैं.
तीस वर्षीय इंटरनेट सनसनी लिली ने कहा कि उन्हें अपने लिंग, रंग और लैंगिकता की वजह से विगत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब उन्होंने इन्हें अपनाने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, उनका महिला होना, उनका रंग और उनका द्विलिंगी होना, मेरे जीवन में ये समय-समय पर बाधा बनते रहे. लिली ने कहा, लेकिन अब मैं इन सब चीजों को अपनी सुपरपॉवर के रूप में स्वीकार कर रही हूं.
वह 2010 में यू ट्यूब पर सक्रिय हुई थीं और अब वह वीडियो शेयरिंग वेबसाइट की सर्वाधिक लोकप्रिय हस्तियों में से एक बन गयी हैं. वह यूनिसेफ की सद्भावना दूत भी हैं.