”स्त्री” के बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म ला रहे राजकुमार राव, टाइटल है बिल्कुल हटके
मुंबई : ‘स्त्री’ फिल्म के बाद अभिनेता राजकुमार राव एक अन्य हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूहे-अफ्जा’ में काम कर रहे हैं. यह नयी फिल्म ऐसे भूत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गायक भी है. यह भूत दूल्हे को सुला देता है ताकि वो उसकी दुल्हन से घुलमिल सके. एक प्रेस रिलीज में फिल्म की कहानी के […]
मुंबई : ‘स्त्री’ फिल्म के बाद अभिनेता राजकुमार राव एक अन्य हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूहे-अफ्जा’ में काम कर रहे हैं. यह नयी फिल्म ऐसे भूत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गायक भी है.
यह भूत दूल्हे को सुला देता है ताकि वो उसकी दुल्हन से घुलमिल सके. एक प्रेस रिलीज में फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा गया है कि शहर में जो भी शादी होती है, उसमें स्थानीय महिलाएं आपस में यह तय करती हैं कि वे दूल्हे को सुहागरात के समय जगा कर रखेंगी.
इस फिल्म के सह-निर्माता ‘स्त्री’ के निर्माता दिनेश विजन और ‘फुकरे’ फ्रेंचाइज से मशहूर हुए मृगदीप लांबा हैं. ‘रूहे-अफ्जा’ में अभिनेता वरुण शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है और इसके लिए मुख्य निर्देशक और अभिनेत्री का चयन भी जल्द किया जायेगा.