जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बनी हुई है. इस तनाव के माहौल में दोनों देशों के सेलीब्रिटी अपनी विचारों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल में चंद ट्वीट किये. उनके इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए भारतीय टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें करारा जवाब दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई.
माहिरा खान ने पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट के हवाले से कहा,’ युद्ध से ज्यादा बुरा क्यों हो सकता है. ऊपरवाला अक्ल से नवाजा. पाकिस्तान जिंदाबाद.’ देवोलीना ने भी उन्हें करारा जवाब दिया.
‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा,’ बुरा तब होगा जब कोई इसे बुरा महसूस करता है और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की आलोचना करता है. बुरा न मानें, देश के लिए प्यार वास्तव में हमें अंधा बनाता है लेकिन आतंकवाद के लिए नहीं. #जयहिंद.’
Ugliest would be then if anyone feels uglier & criticise a war against terrorism…Never mind.Nation's love indeed make us blind but not terrorism. #JaiHind 🇮🇳🙏🏻😊
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) February 27, 2019
हालांकि, एक पाकिस्तानी यूजर ने देवोलीना को घेरने की कोशिश की. जिसके जवाब में अभिनेत्री ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनकी बोलती बंद की दी. पाकिस्तानी यूजर ने लिखा,’ आप लोग आतंकवाद के खिलाफ जंग नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि इसकी आड़ में आनेवाले चुनाव का घटिया प्रोपेगेंडा कर रहे हैं. आपलोग अपनी हालिया स्ट्राइक से खुश हो रहे हैं. निंदनीय है.’
Btw where were you during Puluwama attack,Uri attack,26/11…Rest google will definitely help you…So Relax..let us clean the garbage..I am sure its been tooo heavy on you as well.We are helping your country as well.And I am sure you dont like to support terrorism at all..🇮🇳😊🙏🏻
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) February 27, 2019
इसके जवाब में अभिनेत्री ने ट्वीट किया,’ आप पुलवामा, उरी और 26/11 के वक्त कहां थीं ? शायद गूगल आपकी मदद करे. इसलिए रिलैक्स हो जायें और हमें गदंगी (आतंकवाद) को साफ करने दें. मुझे यकीन है यह आप पर भी भारी पड़ेगा. ऐसा कर के हम अपने देश की मदद कर रहे हैं. मुझे यकीन है आप भी आतंकवाद को सपोर्ट नहीं करेंगी.’
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने CRPF के काफिले पर आतंकी हमला किया था जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हो गये थे. इसका जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी की थी. यह सर्जिकल स्ट्राइक पुलवामा हमले के 12 दिन बाद की गई थी.