12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन प्रभाकर शो से क्‍यों गायब हैं? कपिल शर्मा ने दिया ये जवाब

कपिल शर्मा का शो पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के जज नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से पुलवामा हमले को लेकर दी गई विवादित टिप्‍पणी के बाद शो चर्चा में है. उन्‍हें रातोंरात इस शो से बाहर कर दिया गया और अब उनकी जगह अर्चना पूरन […]

कपिल शर्मा का शो पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के जज नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से पुलवामा हमले को लेकर दी गई विवादित टिप्‍पणी के बाद शो चर्चा में है. उन्‍हें रातोंरात इस शो से बाहर कर दिया गया और अब उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली है. इसके बाद भी यह शो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. कयास लगाये जा रहे हैं कि कॉमेडियन चंदन प्रभाकर और शो के निर्माताओं के बीच सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है.

चंदन प्रभाकर शो में एक चायवाले का किरदार निभाते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे शो से गायब हैं. ऐसे में उनके हालिया ट्विट्स बताते हैं कि उनके और कपिल शर्मा के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है.

चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन के दोस्‍त हैं और लंबे समय से दोनों पेशेवर रूप से एकदूसरे से जुड़े हैं. जब चंदन से सोशल मीडिया पर पूछा गया कि उन्‍हें शो में क्‍यों नहीं देखा गया? तो उन्‍होंने कहा,’ आपके प्‍यार के लिए धन्‍यवाद. मेरा करेक्‍टर और मेरी एक्टिंग शायद ठीक नहीं चल रही है. इस लिए मुझे एपिसोड में मुझे जगह नहीं मिल रही है. ढेर सारा प्‍यार और शुभकामनायें.’

बॉम्‍बे टाइम्‍स से बातचीत में चंदन प्रभाकर ने कहा,’ मैंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा है, मैं उसके साथ खड़ा हूं. कभी-कभी यह बहुत हद तक संभव है कि निर्माता जिस तरह से आपके एक्‍ट को लागू कर रहे हैं उससे खुश नहीं हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मेरे मामले में निर्माताओं को लगता है कि मेरे गैग्‍स दर्शकों के साथ क्लिक नहीं कर रहे हैं. लेकिन अगर आप सोशल मीडिया चेक करेंगे तो आपको पता चलेगा कि मेरे फैंस मेरी गैरमौजूदगी को महसूस कर रहे हैं. वे वास्‍तव में मेरा काम पसंद करते हैं और मुझसे सवाल पूछते रहते हैं कि मैं इस शो से गायब क्‍यों हूं.’

चंदन प्रभाकर ने आगे कहा,’ यह एक प्रोफेशनल मुद्दा है और मैं उम्‍मीद कर रहा हूं कि इन्‍हें जल्‍द ही सुलझा दिया जायेगा. मैं कपिल शर्मा के साथ प्रोफेशनल और व्‍यक्तिगत रूप से अच्‍छे संबंध है. वे मेरे अच्‍छे दोस्‍त हैं और मेरे पास उनके खिलाफ कहने को कुछ भी नहीं है.’

वहीं इस बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा,’ चंदन ने हमारे साथ कल एक एपिसोड शूट किया है और हम आज भी शूटिंग कर रहे हैं. वे कुछ एपिसोड्स से गायब थे क्‍योंकि हम कुछ नये करेक्‍टर्स पर काम कर रहे थे. लेकिन इसका यह मतलब बिल्‍कुल भी नहीं है कि वो शो का हिस्‍सा नहीं है. वे हमारे साथ काम काम कर रहे हैं और वे इस शो का एक खास हिस्‍सा हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें