Aamir Khan ने बेटे जुनैद के बॉलीवुड डेब्यू पर कही यह बात…

मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि उनके बेटे जुनैद को फिलहाल रंगमंच करने में रुचि है तथा वह उसके इस फैसले का समर्थन करते हैं. जुनैद आमिर की सबसे बड़ी संतान हैंऔर उनकी मां आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता हैं. जुनैद राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ के सह निर्देशक के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 6:06 PM

मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि उनके बेटे जुनैद को फिलहाल रंगमंच करने में रुचि है तथा वह उसके इस फैसले का समर्थन करते हैं. जुनैद आमिर की सबसे बड़ी संतान हैंऔर उनकी मां आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता हैं.

जुनैद राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ के सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं. आमिर खान ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, यह (फिल्मों में पदार्पण करना) उसपर निर्भर करता है.

उसे अपना जीवन जीना चाहिए तथा अपने फैसले लेने चाहिए. मैं उससे यह अधिकार नहीं ले सकता. मैंने यह उसपर छोड़ दिया है. उसका झुकाव निश्चित रूप से रचनात्मक दुनिया तथा फिल्म निर्माण की ओर है.

आमिर ने कहा, वह अपनी राह पर चल रहा है. उसने रंगमंच पढ़ा है. वह वास्तव में फिल्मों के बजाय रंगमंच में अधिक रुचि लेता है. मैंने उसे अपना रास्ता खुद तलाशने की अनुमति दी है. ऐसा होना चाहिए. वह बहुत होशियार है.

Next Article

Exit mobile version