Loading election data...

RAW एक्टर जॉन अब्राहम बोले- नये चलन गढ़ने में विश्वास रखता हूं, पुराने में नहीं

नयी दिल्ली : भारतीय रक्षा इतिहास के सुनहरे पलों पर आधारित फिल्म ‘आरएडब्ल्यू – रॉमियाे, अकबर, वॉल्टर (RAW – Romeo Akbar Walter) में नजर आने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए किसी पुरानी लीक पर चलना उन्हें पसंद नहीं. मॉडल से अभिनेता बने 46 वर्षीय जॉन पहले भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 6:39 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रक्षा इतिहास के सुनहरे पलों पर आधारित फिल्म ‘आरएडब्ल्यू – रॉमियाे, अकबर, वॉल्टर (RAW – Romeo Akbar Walter) में नजर आने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए किसी पुरानी लीक पर चलना उन्हें पसंद नहीं.

मॉडल से अभिनेता बने 46 वर्षीय जॉन पहले भी ‘मद्रास कैफे’, ‘परमाणु’ जैसी लीक से हटकर फिल्में कर चुके हैं. एकबार फिर अलग विषय की ‘रॉ’ करने वाले अभिनेता ने कहा कि उन्होंने तथ्यों को सदा कल्पना से अधिक दिलचस्प पाया है.

जॉन ने लंदन से फोन पर कहा, मुझे लगता है कि कई बार जब चीजों का नाटकीयकरण नहीं किया जाता तो भी तथ्यों की बदौलत फिल्म काफी मनोरंजक बन सकती है. वे कल्पना से अधिक मनोरंजक होते हैं.

RAW – Romeo Akbar Walter जॉन अब्राहम युद्ध और आतंकवाद पर बोल गये यह बड़ी बात…

उन्होंने कहा – मैं कभी चलन पर ध्यान नहीं देता क्योंकि जैसे ही लोग उसे देखते हैं, उसका पालन करना शुरू करते हैं. वह चलन से बाहर हो जाता है. मैं वह करता हूं, जिसमें मुझे विश्वास है.

एक ऐसा दौर था जब दक्षिण भारतीय फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन था… और कभी कॉमेडी… कभी वास्तविक विषयों पर आधारित फिल्म या देश पर आधारित फिल्में.

उन्होंने कहा – जहां तक मेरी बात है, मैं चलन के साथ अवसरवादी नहीं बन सकता, बल्कि मैं वह करता हूं जिसपर मुझे विश्वास है. मुझे देश पर विश्वास है, देश की प्रणाली पर विश्वास है. रॉ (आरएडब्ल्यू) : रॉमियाे, अकबर, वॉल्टर’ पांच अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version