29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारक मेहता का उलटा चश्‍मा: दयाबेन के बाद अब इस एक्‍टर के शो छोड़ने की खबर, जानें सच्‍चाई

टीवी शो ‘तारक मे‍हता का उलटा चश्‍मा’ में दयाबेन यानी दिशा वकानी काफी दिनों से नजर नहीं आ रही है अब एक और कलाकार के शो छोड़ने की खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि अब मयूर व‍कानी ने शो से हटने का फैसला कर लिया है. मयूर यानी सुंदर लाल जो शो […]

टीवी शो ‘तारक मे‍हता का उलटा चश्‍मा’ में दयाबेन यानी दिशा वकानी काफी दिनों से नजर नहीं आ रही है अब एक और कलाकार के शो छोड़ने की खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि अब मयूर व‍कानी ने शो से हटने का फैसला कर लिया है. मयूर यानी सुंदर लाल जो शो में दयाबेन के भाई के किरदार में नजर आते हैं और अक्‍सर अपने जीजू जेठालाल को सताते नजर आते हैं. कहा तो यह भी जा रहा था कि दिशा और शो के निर्माता के बीच चल रहे विवाद के बाद उन्‍होंने यह फैसला किया है.

लेकिन अब मयूर ने शो छोड़ने की खबरों से इनकार किया है. टेली चक्‍कर की रिपोर्ट के मुताबिक, जब मयूर से इस बारे में बात की थी तो उन्‍होंने कहा,’ इस शो का हिस्‍सा होने के साथ-साथ यह शो मेरा फेवरेट भी है.’

https://www.instagram.com/p/BRNMi1sAdRS/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading&utm_campaign=embed_locale_test

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं इस शो को लगातार देखता रहा हूं. मुझे नहीं पता शो छोड़ने की खबरें कहां से आई, मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ये सारी खबरें गलत है. मैं इस शो का हिस्‍सा हूं और यह शो जब तक चलेगा मैं इस शो का हिस्‍सा रहूंगा.’ बता दें मयूर वकानी अहमदाबाद में रहते हैं और शो में जब भी उनकी जरूरत होती है वे आ ही जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/BOjJdCODYlK/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

हाल ही में खबरें थी कि शो के निर्माता ने दिशा को आखिरी 30 दिन का वक्‍त दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता ने दिशा वकानी को अल्‍टीमेटम देते हुए कहा है कि वो 30 दिन में या तो शो में वापस लौटे या फिर उनकी जगह शो किसी और को कास्‍ट कर लिया जायेगा. स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा,’ असित मोदी और शो के कास्‍ट और क्रू ने एथिकली तब तक इंतजार किया जब तक किया जा सकता था.’

यहां भी पढ़ें : ‘तारक मेहता…’ की दयाबेन को निर्माताओं ने दिया 30 दिन का अल्‍टीमेटम, वापसी नहीं की तो…

यहां भी पढ़ें : ‘तारक मेहता…’ को एक और झटका, दयाबेन के बाद अब इन्‍होंने छोड़ दिया शो

दिशा वकानी साल 2017 के दिसंबर महीने से शो से नदारद हैं. वे मैटरनिटी लीव पर थीं. नवंबर 2017 में दिशा ने एक बेटी को जन्‍म दिया था. वे सितंबर महीने से ही मैटरनिटी लीव पर चलीं गई थीं. वे अब तक शो में नहीं लौटीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें