मुंबई : मराठी फिल्म ’15 अगस्त’ की निर्माता और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म को डिजिटल प्लेटफाॅर्म में रिलीज करने का निर्णय लिया है.
इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 29 मार्च से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी. माधुरी ने मराठी फिल्म में पदार्पण पिछले साल ‘बकेट लिस्ट’ के साथ किया था. उन्होंने कहा, नेटफ्लिक्स के साथ यह फिल्म 190 देशों तक पहुंचेगी जिससे इसे अधिक दर्शक मिलेंगे.
मुझे याद है कि ‘बकेट लिस्ट’ अमेरिका में रिलीज की गयी जब मेरी सास ने इसे देखने की इच्छा जतायी तब उन्हें आगे की पंक्ति में बैठकर फिल्म देखनी पड़ी क्योंकि इसकी रिलीज बेहद छोटे स्तर पर की गयी थी.
यह दो या तीन शहरों में रिलीज की गयी थी, इसलिए इस बार हमने डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर अपनी फिल्म को रिलीज करने का निर्णय लिया. माधुरी के पति डॉ नेने फिल्म निर्माण का हिस्सा हैं.