Thalaivi जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना लेंगी 24 करोड़ की फीस? ऐसा है सेलेब्स का रिएक्शन…

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाली एक बार फिर चर्चा में हैं. खबर है कि कंगना को उनकी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ (हिंदी में फिल्म ‘जया’) दिवंगत नेता जयललिता की बायोपिक के लिए 24 करोड़ की फीस मिल रही है. यह जानकारी खुद कंगना की पीआर टीम ने एक प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 7:36 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाली एक बार फिर चर्चा में हैं. खबर है कि कंगना को उनकी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ (हिंदी में फिल्म ‘जया’) दिवंगत नेता जयललिता की बायोपिक के लिए 24 करोड़ की फीस मिल रही है.

यह जानकारी खुद कंगना की पीआर टीम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है. जब से कंगना ने अपनी इस भारी-भरकम फीस को लेकर बात जगजाहिर की है, लोग कंगना की इस उपलब्धिकी सराहना करने से ज्यादाउनकीखिल्ली उड़ा रहे हैं.

इसका ताजा उदाहरण हैं दिव्या दत्ता और रणवीर शौरी. दरअसल, ये दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म ‘टेनिस बडी’ के लॉन्च पर प्रेस से बातचीत कर रहे थे. दिव्या दत्ता और रणवीर शौरी से जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की यह उपलब्धि बतायी गई, तो दोनों कलाकारों ने इसे हंसी में उड़ा दिया.

दोनों से सवाल किया गया था कि हमेशा से बॉलीवुड की हिरोइन बराबर मेहनताने को लेकर आवाज उठाती रही हैं, ऐसे में कंगना ने एक फिल्म साइन की है, जिसमें उन्हें 24 करोड़ की फीस मिल रही है. आप दोनों इस उपलब्धि पर क्या कहेंगे?

सवाल सुनकर दिव्या दत्ता की हंसी जोर से छूट गई. फिर उन्होंने चुप्पी साधते हुए खुद को गंभीर करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं. उनकी दिलचस्पी इस सवाल का जवाब देने में नहीं थी.

दिव्या के पास बैठे रणवीर ने कहा, आप कहां मणिकर्णिका और जयललिता की बात कर रहे हैं, हमारी फिल्म की बात करें. इस बात से हमारा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version