PM Modi की कविता को लता मंगेशकर ने दी आवाज, प्रधानमंत्री ने बताया प्रेरणास्रोत, देखें Video
नयी दिल्ली : वयोवृद्ध और मशहूर पार्श्वगायिका लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की कविता ‘सौंगध मुझे इस मिट्टी की’ को अपनी आवाज दी है. उन्होंने गाने के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. गाने के वीडियो में सबसे पहले स्वर कोकिला लता जी की आवाज सुनाई देती है. वह कहती […]
नयी दिल्ली : वयोवृद्ध और मशहूर पार्श्वगायिका लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की कविता ‘सौंगध मुझे इस मिट्टी की’ को अपनी आवाज दी है. उन्होंने गाने के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.
गाने के वीडियो में सबसे पहले स्वर कोकिला लता जी की आवाज सुनाई देती है. वह कहती हैं – नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी. उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी, जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. और वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गईं. उसे मैंने रिकॉर्ड किया है. और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं. जय हिंद!
सौगंध मुझे इस मिट्टी की – https://t.co/vUixy4Ch5d
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 30, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा – हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है.
हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। https://t.co/hzLvOK7dpz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2019
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयस्ट्राइक के बाद इस कविता की लाइन पढ़ी थी. वह राजस्थान के चुरू में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा था – 2014 के मेरे उन शब्दों को मां भारती के वीरों को नमन करते हुए आज मैं फिर से दोहरा रहा हूं. ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. मेरा वचन है भारत मां को. तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा.’
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म का पहला गाना भी कविता ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी’ पर बनाया गया है. यह गाना 23 मार्च को रिलीज किया गया था.