बॉलीवुड के ‘सिंबा’ एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों दिग्गज क्रिकेटर और 1983 विश्वकपविजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव से क्रिकेट की कोचिंग ले रहे हैं. दरअसल, रणवीर अपनी आगामी फिल्म ’83’ के लिए कपिल देव के प्रशिक्षण में हरिकेन (तूफान) बनने को तैयार हैं. बताते चलें कि यह फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है.
हाल ही में रणवीर ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कपिल के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि कपिल ‘गली बॉय’ एक्टर को कुछ टिप्स देते रहे हैं.
Becoming the Hurricane 🌪 #KapilDev #legend #journeybegins @83thefilm @kabirkhankk 🏏 pic.twitter.com/HM3XPY5VZ0
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 6, 2019
रणवीर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, हरिकेन बन रहा हूं. कपिल देव. लीजेंड. सफर शुरू…’83’. फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम और चिराग पाटिल भी हैं. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी.
बता दें कि इस फिल्म में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए रणवीर सिंह लंबे समय से क्रिकेटकीबारीकियां सीख रहे हैं.
मजे की बात यह है कि फिल्म को रियलिस्टिक टच देने के लिए रणवीर ने किसी और को नहीं, बल्कि खुद कपिल देव को कोच के रूप में चुना है. ताकि कपिल देव के हर मूव को खुद में उतारने में कामयाब हो सकें.