VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने 19 साल बाद किया खुलासा- ये था ”धड़कन” का रियल क्लाइमैक्स
सुनील शेट्टी की 19 साल पहले रिलीज हुई फिल्म धड़कन आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. फिल्म में सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में देव अंजलि और राम के लव ट्रायगंल को दिखाया गया था. हाल ही में वे सुनील शेट्टी ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ […]
सुनील शेट्टी की 19 साल पहले रिलीज हुई फिल्म धड़कन आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. फिल्म में सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में देव अंजलि और राम के लव ट्रायगंल को दिखाया गया था. हाल ही में वे सुनील शेट्टी ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस शो में शिल्पा शेट्टी जज की भूमिका में हैं. इस मंच पर फिल्म ‘धड़कन’ के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ और था.
शिल्पा ने कहा,’ फिल्म धड़कन के बनने के दौरान एक ऐसा वक्त भी आया था जब मुझे ऐसा लगने लगा था कि अब यह फिल्म नहीं बनने वाली है. इस फिल्म को बनने में 5 साल लग गये थे.’
उन्होंने आगे कहा,’ फिल्म में अंजलि के लिए मुझे, देव के सुनील शेट्टी और राम के किरदार के लिए अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था. डायरेक्टर धर्मेश चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग 3 महीने में खत्म कर ली जाये. लेकिन उस दौरान सुनील शेट्टी किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी थे. इस कारण फिल्म की डेट्स आगे टलती जा रही थीं.’
अभिनेत्री ने कहा,’ आखिर में धर्मेश ने सुनील शेट्टी की जगह किसी दूसरे स्टार को कास्ट किया और हमने उसके साथ शूट करना शुरू कर दिया. लेकिन एक वक्त के बाद धर्मेश को लगने लगा कि यह नया एक्टर देव की तरह फीलिंग नहीं ला पा रहा है. इसके बाद उन्होंने फिर सुनील शेट्टी को कास्ट किया. इन्हीं सब में पांच साल लग गये.’
शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा,’ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इस फिल्म के लिए सुनील शेट्टी को फिल्मफेयर अवार्ड मिला. देखा जाये तो देव का रोल सिर्फ और सिर्फ सुनील शेट्टी के लिए ही लिखा गया था.’ शिल्पा ने खुलासा किया कि फिल्म का क्लाइमैक्स वो नहीं था जो दिखाया गया. हैप्पी एंडिंग के कारण फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया गया था.
Tonight @SunielVshetty is here to make your “Dhadkan” beat faster.
Listen to stories of the making of movie Dhadkan, tune in to #SuperDancersChapter3 #NOW on #SonyLIV https://t.co/vWF8ZYpW8A#WeLIVtoEntertain @TheshilpaShetty pic.twitter.com/vhWTWWDB1o— Sony LIV (@SonyLIV) April 6, 2019
अभिनेत्री ने बताया कि, ‘जो असली क्लाइमैक्स था उसमें अंजलि, देव को बताती है कि वह राम के बच्चे की मां बननेवाली है जिसे सुनकर देव की मौत हो जाती है. लेकिन यह हमें ट्रैजिक लगा और फिल्म के अंत में दिखाया गया कि देव महिमा के साथ चला जाता है.’