रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार” का पहला लुक जारी

चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘दरबार’ का पहला लुक मंगलवार को जारी किया गया. पोस्टर से लग रहा है कि एआर मुरुगदास के निर्देशन वाली फिल्म पुलिस पर आधारित हो सकती है. पोस्टर में आकर्षक पंचलाइन ‘आप फैसला करो कि आप मुझे अच्छा-बुरा चाहते हो या खराब.’ पोस्टर में आईपीएस की कंधे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 12:41 PM

चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘दरबार’ का पहला लुक मंगलवार को जारी किया गया. पोस्टर से लग रहा है कि एआर मुरुगदास के निर्देशन वाली फिल्म पुलिस पर आधारित हो सकती है. पोस्टर में आकर्षक पंचलाइन ‘आप फैसला करो कि आप मुझे अच्छा-बुरा चाहते हो या खराब.’

पोस्टर में आईपीएस की कंधे पर लगने वाली पिन, हथकड़ी, बंदूकें और पुलिस का एक कुत्ता भी है. इसके अलावा पोस्टर में रजनीकांत चश्मा लगाए और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. पहले लुक में मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया दिख रहा है जिससे लग रहा है कि कहानी किसी पश्चिमी महानगर पर आधारित हो सकती है.

इससे पहले मुरुगदास की एक्शन फिल्म ‘थुप्पक्की’ भी मुंबई पर आधारित थी. रजनीकांत और मुरुगदास पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. दरबार पोंगल के मौके पर जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version