कास्टिंग काउच को लेकर टीवी एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा- डायरेक्टर ने की थी गंदी डिमांड
कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग को लेकर टीवी अभिनेत्री ऋचा भद्रा ने बड़ा खुलासा किया है. ऋचा को मशहूर टीवी सीरीयल खिचड़ी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने इस सीरीयल में ‘चक्की’ का किरदार निभाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह भी कास्टिंग काउच […]
कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग को लेकर टीवी अभिनेत्री ऋचा भद्रा ने बड़ा खुलासा किया है. ऋचा को मशहूर टीवी सीरीयल खिचड़ी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने इस सीरीयल में ‘चक्की’ का किरदार निभाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं. ऋचा भद्रा ने एक इंटरव्यू में बताया जब एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि काम चाहिये तो मुझे खुश रखो.’ वे कहती हैं कि आजकल टीवी की दुनिया को जैसी लड़कियां चाहिये मैं वैसी नहीं हूं.
उन्होंने TOI को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि,’ यह पहली बार था जब मैंने कास्टिंग काउच का सामना काफी नजदीक से किया था. शादी के बाद जब मैं काम के लिए कई जगह ऑडिशन देने गई तो कई लोगों ने मुझे समझौता करने के लिए कहा,’
उन्होंने आगे कहा,’ एक निर्देशक ने तो मुझे यहां तक कह दिया कि अगर मुझे काम चाहिये तो उसे खुश रखना होगा, वो मुझे होटल बुला रहा था. लेकिन मैंने कहा मैं कॉफी शॉप में मिल सकती हूं. लेकिन वो नहीं माना और मेरे करियर में ताला लग गया क्योंकि मैं अपनी इमेज नहीं खोना चाहती थी.’
ऋचा खिचड़ी के अलावा ‘बा बहू और बेबी’ के अलावा ‘मिसेज तेंदुलकर’ जैसे सीरीयल्स में नजर आ चुकी हैं. वे इंडस्ट्री में वापस लौटना चाहती हैं लेकिन वह बोल्ड सीन करने के लिए असहज महसूस करती हैं. उनका कहना है कि वे ऐसे रोल निभाकर अपने परिवार का नाम नहीं गिराना चाहती हैं और न ही सुर्खियों में आना चाहती हैं. उनका कहना है कि एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर गुजराती प्रोडक्शन हाउस ने हमेशा उनका ख्याल रखा, वह उन मर्यादाओं को नहीं तोड़ सकती हैं.
ऋचा ने कहा, उन्हें हमेशा कहा गया कि वह बहुत मोटी हैं. वे कहती हैं, ‘यह जैसा भी है, मेरा शरीर है. मुझे मोटी लड़कियों के कई रोल ऑफर किए गए लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि मेरे ऊपर कोई टैग लगे. मुझसे कहा गया कि ऐक्टिंग करनी है तो अपना वजन कम करना होगा. लेकिन मैं सिर्फ इंडस्ट्री में बने रहने के लिए यह सब नहीं करना चाहती थी.’