13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : सनी देओल को गुरदासपुर का भाजपा टिकट मिलने पर अनुपम खेर बोल गये यह बड़ी बात

चण्डीगढ़ : लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने बृहस्पतिवार को अपने सह कलाकार सनी देओल को विश्वसनीय और भरोसेमंद व्यक्ति बताया. देओल को भाजपा ने गुरदासपुर से लोकसभा चुनावों के लिए टिकट दिया है. इस सीट पर देओल (62) का मुकाबला कांग्रेस के सांसद और पार्टी उम्मीदवार सुनील जाखड़, आप के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब […]

चण्डीगढ़ : लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने बृहस्पतिवार को अपने सह कलाकार सनी देओल को विश्वसनीय और भरोसेमंद व्यक्ति बताया. देओल को भाजपा ने गुरदासपुर से लोकसभा चुनावों के लिए टिकट दिया है.

इस सीट पर देओल (62) का मुकाबला कांग्रेस के सांसद और पार्टी उम्मीदवार सुनील जाखड़, आप के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार लालचंद से है.

अनुपम खेर ने यहां कहा, सनी काफी विश्वसनीय और भरोसेमंद व्यक्ति हैं और मेरा मानना है कि यह अच्छी पसंद है (गुरदासपुर से सनी को टिकट दिया जाना).

उन्होंने कहा, मैं उन्हें शुभकामना देता हूं और सौ फीसदी विश्वास है कि वह जीतेंगे. देओल और अनुपम खेर ने ‘चालबाज’, ‘सलाखें’, ‘डर’, ‘जिद्दी’ जैसी फिल्मों में साथ-साथ काम किया है.

दिल्ली में 23 अप्रैल को भाजपा में शामिल होने के बाद देओल ने कहा था, मैं इस परिवार (भाजपा) के लिए जो भी कर सकता हूं, वह करूंगा. मैं बात नहीं नहीं करूंगा, मैं आपको काम करके दिखाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें