अपनी पहली तेलुगू फिल्म पर नागेश कुकुनूर ने कहा : मैं घबराया हुआ हूं…
मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार नागेश कुकुनूर का कहना है कि वह तेलुगू फिल्म उद्योग में अपनी पारी शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन अपनी आगामी फिल्म को लेकर उनके मन में थोड़ी ‘‘घबराहट’ भी है. नागेश को ‘हैदराबाद ब्लूज’, ‘इकबाल’, ‘डोर’ जैसी प्रशंसित हिंदी फिल्मों के लिये जाना जाता है. कीर्ति सुरेश […]
मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार नागेश कुकुनूर का कहना है कि वह तेलुगू फिल्म उद्योग में अपनी पारी शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन अपनी आगामी फिल्म को लेकर उनके मन में थोड़ी ‘‘घबराहट’ भी है. नागेश को ‘हैदराबाद ब्लूज’, ‘इकबाल’, ‘डोर’ जैसी प्रशंसित हिंदी फिल्मों के लिये जाना जाता है. कीर्ति सुरेश अभिनीत अपनी इस अनाम तेलुगू फिल्म के लिये वह शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं.
नागेश ने बताया, ‘मैंने इसका निर्देशन शुरू कर दिया है और इसका पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. चूंकि यह मेरी पहली तेलुगू फिल्म है इसलिए थोड़ा घबराया हुआ हूं. यह मेरी मातृभाषा है लेकिन मैं तेलुगू में लिखना-पढ़ना नहीं जानता.’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसका बहुत अफसोस है। इसलिए जब भी मुझे कोई तेलुगू फिल्म की पेशकश की गयी या जब भी इसके बारे में मैं सोचता, तो मैं हमेशा घबरा जाता था. यह ऐसा था जैसे किसी नयी भाषा में शोध करना हो. मैं जानता था कि जब भी मैं निर्देशन करूंगा तो मुझे बहुत सारा होमवर्क करना होगा.’
बताया जाता है कि यह फिल्म महिला प्रधान है, हालांकि नागेश ने इस फिल्म पर बिल्कुल चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी से मैं लंबे समय से जुड़ा रहा हूं.