14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्नी देओल ने दिवंगत सांसद, अभिनेता विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी

चंडीगढ़ : भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने शनिवार को गुरदासपुर से दिवंगत सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह उनके द्वारा शुरू किये गए कामों को पूरा करेंगे. भाजपा ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से देओल को उम्मीदवार बनाया है जिसका प्रतिनिधित्व खन्ना ने […]

चंडीगढ़ : भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने शनिवार को गुरदासपुर से दिवंगत सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह उनके द्वारा शुरू किये गए कामों को पूरा करेंगे.

भाजपा ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से देओल को उम्मीदवार बनाया है जिसका प्रतिनिधित्व खन्ना ने चार बार 1998, 1999, 2004 और 2014 में किया. देओल (62) ने ट्वीट कर कहा, पुण्यतिथि पर विनोद खन्ना जी को विनम्र श्रद्धांजलि.

गुरदासपुर की सेवा करने और उनके (खन्ना) द्वारा शुरू किये गए कामों को पूरा करने के लिए आ रहा हूं. मैं सभी का आशीर्वाद मांगता हूं. मुंबई के एक अस्पताल में 27 अप्रैल 2017 को कैंसर से खन्ना की मौत हो गई थी.

खन्ना अपने इलाके के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेहतर संपर्क सुविधा बहाल करने के लिए काफी लोकप्रिय थे. इस सीट से देओल के नामांकन को हालांकि विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना के लि, झटके के तौर पर देखा जा रहा है जो इस सीट से भाजपा का टिकट पाने वाले संभावितों में थीं.

कविता ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि वह परित्यक्त और खारिज महसूस कर रही हैं क्योंकि आखिरी वक्त में उन्हें टिकट देने से मना कर दिया गया.

अपने पति को याद करते हुए कविता ने ट्वीट किया, आपको गये आज दो साल हो गए. आज भी जीवन, प्रगति का उत्सव मनाने और अंतिम सत्य व भारत और उसके लोगों को लेकर आपकी प्रतिबद्धता के आपके रास्ते का अनुसरण कर रही हूं. सनी देओल गुरदासपुर सीट पर 29 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें