टीवी एक्‍टर करण ओबेरॉय पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीवी एक्‍टर करण ओबेरॉय पर एक महिला ज्‍योतिषी ने रेप का आरोप लगाया है. खबरों के मुताबिक महिला का आरोप है कि एक्‍टर ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पहले उसे शादी का झांसा देकर रेप किया इसके बाद वीडियो बनाकर ब्‍लैक‍मेल किया और पैसों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 2:05 PM

टीवी एक्‍टर करण ओबेरॉय पर एक महिला ज्‍योतिषी ने रेप का आरोप लगाया है. खबरों के मुताबिक महिला का आरोप है कि एक्‍टर ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पहले उसे शादी का झांसा देकर रेप किया इसके बाद वीडियो बनाकर ब्‍लैक‍मेल किया और पैसों की मांग की. ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन में एक्‍टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 384 (जबरन वसूली) के तहत केस दर्ज किया है.

महिला के मुताबिक, साल 2016 में एक डेटिंग एप के जरिये करण से उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों अच्‍छे दोस्‍त बन गये. पीडिता के बताया कि एक दिन एक्‍टर ने उसे अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया. जहां उसने महिला से शादी का वादा किया. इसके बाद उसका शोषण किया और वीडियो बना लिया.

इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया कि, करण ने यौन उत्‍पीड़न का वीडियो दिखाकर उसे पैसों की मांग की. पुलिस ने करण ओबेरॉय को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अधिकारी ने बताया कि उसने महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे धन भी ऐंठा. शिकायत के आधार पर ओबेरॉय को रविवार को गिरफ्तार करके उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 384 (धन ऐंठना) के तहत मामला दर्ज कर लिया. ओशिवरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासलवाड ने यह जानकारी दी.

बता दें कि करण ओबेरॉय ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे मशहूर टीवी सीरीयल में नजर आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version