VIDEO : मुम्बई के डांस ग्रुप ”द किंग्स” ने जीता ”वर्ल्ड ऑफ डांस 3”

मुम्बई : मुम्बई के हिप-हॉप डांस ग्रुप ‘द किंग्स’ ने अमेरिका के रिएलटी शो ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ के तीसरे सीजन में जीत हासिल की है. एनबीसी के इस शो के निर्णायक मंडल में मशहूर गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज, रैपर नी-यो और नर्तक डेरेक हौघ हैं. डांस ग्रुप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, अंतत: ‘द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 7:51 PM

मुम्बई : मुम्बई के हिप-हॉप डांस ग्रुप ‘द किंग्स’ ने अमेरिका के रिएलटी शो ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ के तीसरे सीजन में जीत हासिल की है.

एनबीसी के इस शो के निर्णायक मंडल में मशहूर गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज, रैपर नी-यो और नर्तक डेरेक हौघ हैं. डांस ग्रुप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, अंतत: ‘द किंग्स’ वर्ल्ड (बना) चैंपियन. हमने कर दिखाया. भारत शीर्ष पर है.

‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ ने भी अपने ट्विटर पेज पर विजेता के नाम को साझा किया. ‘द किंग्स’ के आधिकारिक ट्विटर पेज के अनुसार निर्देशक एवं कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 2’ इसी ग्रुप पर आधारित है.

https://twitter.com/NBCWorldofDance/status/1125257631302443009?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version