मिनी स्कर्ट पहनने पर ट्रोल हुईं सपना चौधरी, लोगों ने किये भद्दे कमेंट्स
जानीमानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह उनका कोई डांस वीडियो नहीं बल्कि एक तसवीर है. सपना चौधरी अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी यह क्वालिटी उनके डांस में भी दिखती है. लेकिन बीते कुछ समय […]
जानीमानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह उनका कोई डांस वीडियो नहीं बल्कि एक तसवीर है. सपना चौधरी अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी यह क्वालिटी उनके डांस में भी दिखती है. लेकिन बीते कुछ समय से वह काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं. पहले वे पारंपरिक लुक में नजर आती थीं लेकिन अब वह मॉडर्न हो गई हैं. लेकिन लगता है कि लोगों को सपना का यह लुक खास पसंद नहीं आ रहा है.
सपना चौधरी की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं. यह तसवीर सपनी चौधरी ने खुद कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
इस तसवीर के वायरल होते हैं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स कर डाले. एक यूजर ने लिखा,’ आप पर ट्रेडिशनल कपड़े ज्यादा अच्छे लगते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ एक यही कमी रह गयी थी बिकनी सूट कब पहन रही हो बताओ.’ एक यूजर ने लिखा,’ सही बोला यार… फेमस होने के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते हैं.’ एक यूजर ने लिखा,’ वो सपना जो सूट-सलवार में रहती थीं कहा गई ? ये भी ठीक है मगर वो ज्यादा अच्छी थी देसी गर्ल.’
हालांकि कई लोगों ने सपना चौधरी के इस लुक की तारीफ की है और ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब दिया है. एक यूजर ने लिखा,’ किसी को इतना जज मत करो… वो क्यों नहीं पहन सकती ऐसे कपड़े इसमें गलत क्या है… पहले वो गांव में रहती थीं और गांव में वैसे ही रहना भी चाहिये… शहर में लोग पहन सकते हैं इसलिए वो पहनती हैं…’
एक और यूजर ने लिखा,’ मैम किसी की भी बातों वर ध्यान मत दो ये आपकी लाईफ है आप अपनी मर्जी से जीयो. ये वो लोग है जो कपड़ों की लंबाई से पता लगाते हैं कि लड़की कैसी है, कभी अपने घरों में नहीं देखेंगे. मैंने अब देखा है आपको इतना खुश, आई लव यू मैम. लाईफ एक बार मिलती है इसलिए आप वैसे जीयें जैसा आपका मन करता है.’
बता दें कि, सपना चौधरी का हाल ही में एक पंजाबी गाना रिलीज हुआ था जिसमें पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी संग नजर आई थी. इस गाने को फैंस ने खासा पसंद किया था. इसके आलावा वह ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ और ‘नानू की जानू’ में नजर आ चुकी हैं.