17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MetGala2019: सितारों का अजीबो-गरीब फैशन, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

Met Gala 2019 की शुरुआत न्‍यूयॉर्क में 6 मई से हो गई है. इस बार इवेंट का थीम Camps: Notes on fashion रखा गया है. बॉलीवुड की दो सुंदरियां प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी रेड कारपेट पर शिरकत करने पहुंची हैं. प्रियंका ने जहां अपने बार्बी लुक से लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा […]

Met Gala 2019 की शुरुआत न्‍यूयॉर्क में 6 मई से हो गई है. इस बार इवेंट का थीम Camps: Notes on fashion रखा गया है. बॉलीवुड की दो सुंदरियां प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी रेड कारपेट पर शिरकत करने पहुंची हैं. प्रियंका ने जहां अपने बार्बी लुक से लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा वहीं प्रियंका ने अपने बोल्‍ड मेकअप लुक से बरबस ही लोगों को हैरान कर दिया. किम करदाशियां, केटी पेर, कार्डी बी और लेडी गागा ने अपने लुक्‍स से सबका ध्‍यान खींचा.

https://twitter.com/nikidan5/status/1125545510419480576?ref_src=twsrc%5Etfw

अब इन सितारों की तसवीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके ड्रेसेज पर फनी मीम्‍स बन रहे हैं. हॉलीवुड स्‍टार केटी पेरी की ड्रेस को लैम्प ड्रेस को इमोजी बनाकर चीयर किया जा रहा है.

किम कर‍दाशियां के लुक का मजाक उड़ाते हुए उनके लुक को क्रोसेंट जैसा बताया जा रहा है.

https://twitter.com/Krazykarenn/status/1125623662638522368?ref_src=twsrc%5Etfw

कार्डी बी के ड्रेस को आइकॉनिक पिज्‍जा फैमिली का खिताब दिया गया है.


https://twitter.com/madeleine_lily_/status/1125525424459722752?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें