Loksabha Election 2019 : गुल पनाग और स्वरा भास्कर ने मांगे AAP के लिए वोट
नयी दिल्ली : फिल्मी कलाकारों प्रकाश राज, स्वरा भास्कर और गुल पनाग ने मंगलवार को दिल्ली में आप उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में हिस्सा लेकर मतदाताओं से केजरीवाल सरकार के कामों और उम्मीदवारों की साफ छवि का हवाला देकर वोट मांगे. भास्कर ने पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी के साथ गांधी नगर, लाजपत नगर […]
नयी दिल्ली : फिल्मी कलाकारों प्रकाश राज, स्वरा भास्कर और गुल पनाग ने मंगलवार को दिल्ली में आप उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में हिस्सा लेकर मतदाताओं से केजरीवाल सरकार के कामों और उम्मीदवारों की साफ छवि का हवाला देकर वोट मांगे.
भास्कर ने पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी के साथ गांधी नगर, लाजपत नगर और लक्ष्मी नगर में प्रचार कर मतदाताओं से शिक्षा के क्षेत्र में आतिशी के कामों को ध्यान में रखकर चुनाव में जिताने की अपील की.
इस दौरान गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी भी मौजूद थे. भास्कर ने कहा, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आतिशी ने जो बेहतरीन काम किया है, मैं स्वयं उसकी गवाह हूं.
आप सरकार ने सिर्फ शिक्षा में ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में भी काम किये हैं. उन्होंने इसे ध्यान में रखकर ही मतदाताओं से सांसद के रूप में अपना प्रतिनिधि चुनने की अपील की.
इस दौरान गुल पनाग और प्रकाश राज ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार राघव चड्ढा के पक्ष में प्रचार किया. जेएनयू और आसपास के इलाकों में छात्रों एवं स्थानीय लाेगों से आप के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस दौरान गुल पनाग ने कालका जी और नेहरू एंकलेव इलाकों में मोटर बाइक रैली में हिस्सा लिया.