….ताकि फर्स्‍ट डेट हो खास

।।प्रीति शर्मा।। आज के इस दौर में फैशन और स्‍टाइल को लेकर लड़कियां हो या लड़के सभी कॉन्‍सस रहते हैं. अगर डेटिंग पर जाना हो, तो बहुत कुछ बातें दिमाग में आती हैं. पहला डेट हर किसी के लिए खास होता है. इंप्रेशन जमाने के लिए हर कोई पूरी कोशिश करता है. लड़कियों की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 5:50 PM

।।प्रीति शर्मा।।

आज के इस दौर में फैशन और स्‍टाइल को लेकर लड़कियां हो या लड़के सभी कॉन्‍सस रहते हैं. अगर डेटिंग पर जाना हो, तो बहुत कुछ बातें दिमाग में आती हैं. पहला डेट हर किसी के लिए खास होता है. इंप्रेशन जमाने के लिए हर कोई पूरी कोशिश करता है. लड़कियों की बात की जाये, तो वो इस दिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नही छोडना चाहती हैं. यूं तो लडकियां तैयार होने में घंटों लगाती हैं लेकिन डेट पर जाने के पहले की तैयारी इन घंटों में कुछ और घंटे जोडने को कम कर देती है.

कैसा हो आउटफिट

उनका ड्रेस कैसा हो, मेकअप ज्‍यादा हेवी न लगे, हेयर स्‍टाइल सही हो,फुटवेयर ट्रेंडी लगे वगैरह- वगैरह­.आइये जानते हैं डेट पर जाने से पहले की तैयारी किस तरह की होनी चाहिए.आउटफिट परफैक्‍ट हो जिसमें आप कॉन‍फिडेंट फील करें. वेस्‍टर्न या इंडियन ये निर्भर करता है कि आपके फ्रेंड को क्‍या पसंद है. ट्रेडिशनल ड्रेस में ट्रेंडी दिखने के लिए कुर्ती का भी चुनाव कर सकती हैं. आजकल ट्रेंड में कलरफुल जींंस ज्‍यादा चल रहे हैं. उसके साथ मैचिंग में बलून टॉप या फ्लोरल प्रिंट के टॉप भी पहन सकती हैं.

मेकअप

मेकअप का खास खयाल रखने की भी जरूरत है. यह निर्भर करता है कि आपकी मीटिंग कहां है आउटडोर या फिर इंडोर. आउटडोर में मेकअप लाउड नहीं होना चाहिए. जबकि इंडोर में या किसी रेस्‍टोरेंट में थोड़ा लाउड मेकअप चल सकता है. आई मेकअप और लिप मेकअप ड्रेस के साथ मैचिंग हो तो आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा.

हेयर स्टाइल

बालों की लंबाई के अनुसार अलग अलग हेयर स्‍टाइल ट्राई किया जा सकता है.अभी स्‍ट्रेट लुक फिर से ट्रेंड में है, इसके अलावा हाइलाइटिंग भी अभी काफी चलन में है. आप कर्ल एंड भी ट्राई कर सकती हैं.

फुटवेयर एंड एक्सेसरीज

फुटवेयर की बात करें तो प्‍लेटफार्म हील अभी लडकियां ज्‍यादा पसंद कर रही हैं. ड्रेस से मैचिंग फ्लैट फुटवेयर भी कंफर्टेबल होने के साथ – साथ ट्रेंडी लुक देता है. एक्‍सेसरीज में ड्रेस से मेल खाता स्‍टाइलिश इयरिंग, ब्रैसलेट और मैचिंग हैंडबैग या क्‍लच बैग आपकी फर्स्‍ट डेट को यादगार बना सकता है.

Next Article

Exit mobile version