लंदन: बेसिक इंस्टिंक्ट की अभिनेत्री शेरोन स्टोन ने अब डेटिंग करने के लिए तैयार हैं. एक
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक 56 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा है कि पहले उनका सारा ध्यान उनके दो बच्चों पर था और अब वह नए रिश्ते को मौका देने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, मेरे बच्चे इस उम्र में पहुंच गए हैं जहां मैं डेटिंग करने में सहज महूसस कर सकती हूं. मैं तब डेटिंग नहीं करना चाहती थी जब मेरे बच्चे छोटे थे.अब मैं डेटिंग के लिए उपलब्ध हूं.