17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा बेदी ने करण ओबेरॉय का किया बचाव, एक्‍टर पर लगा है रेप का आरोप

टीवी एक्‍टर करण ओबेरॉय पर एक महिला ज्‍योतिषी ने रेप का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला साल 2016 से ही करण के साथ रिलेशनशिप में थीं. करण ने महिला को शादी का झांसा देकर रेप किया. महिला का यह भी आरोप है कि करण के पास उनसे कुछ आपत्तिजनक तसवीरें और […]

टीवी एक्‍टर करण ओबेरॉय पर एक महिला ज्‍योतिषी ने रेप का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला साल 2016 से ही करण के साथ रिलेशनशिप में थीं. करण ने महिला को शादी का झांसा देकर रेप किया. महिला का यह भी आरोप है कि करण के पास उनसे कुछ आपत्तिजनक तसवीरें और वीडियो है. इन वीडियोज और फोटो के आधार पर करण ने उन्‍हें धमकी दी और पैसा भी वसूले. करण की गिरफ्तारी के बाद अब एक्‍ट्रेस पूजा बेदी और सुधांशु पांडेय का बयान सामने आया है.

पूजा बेदी और सुधांशु ने करण का बचाव किया है. दोनों सेलब्‍स ने करण पर लगे आरोपों पर हैरत जताई है. जूम टीवी को दिये एक इंटरव्‍यू में पूजा बेदी ने कहा,’ करण बहुत अच्‍छे इंसान है. मेरी जानकारी में जितने भी अच्छे लोग हैं उनमें करण सबसे अच्‍छे व्‍यवहार वाले व्‍यक्ति हैं.’

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि करण ने आरोप लगानेवाली महिला के खिलाफ साल 2018 में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके जवाब में महिला ने अक्‍टूबर 2018 में आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पूजा ने इस बात पर हैरानी जताई कि करण ने महिला से मोटी रकम वसूल की है.

अक्‍सर महिला अधिकारों के सपोर्ट में आवाज उठाने वाली पूजा बेदी का कहना है कि पुरुषों के अधिकारों के लिए भी खड़ा होना चाहिये. उन्‍होंने यह भी कहा कि ऐसी महिलाओं के खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लेना चाहिये जो पुरुषों पर झूठे आरोप लगाती हैं.

वहीं सुधांशु पांडेय का कहना है, करण बेहद दयालु और अच्‍छे इंसान है. मैं पिछले 20 सालों से करण को जानता हूं. वे महिलाओं का सम्‍मान करते हैं.’ बता दें कि पुलिस ने करण के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 384 (जबरन वसूली) के तहत केस दर्ज किया है. करण को रेप के आरोप में कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें