Apolitical : नागरिकता विवाद को लेकर समर्थन देने के लिए अक्षय कुमार ने किरेन रिजिजू काे बोला ‘थैंक्यू’
मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता को लेकर उपजे विवाद के दौरान समर्थन के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का शुक्रिया अदा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘अराजनीतिक’ साक्षात्कार के बाद अभिनेता 29 अप्रैल को मुंबई में हुए चुनाव में मतदान नहीं करने को लेकर अपनी नागरिकता की वजह से […]
मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता को लेकर उपजे विवाद के दौरान समर्थन के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का शुक्रिया अदा किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘अराजनीतिक’ साक्षात्कार के बाद अभिनेता 29 अप्रैल को मुंबई में हुए चुनाव में मतदान नहीं करने को लेकर अपनी नागरिकता की वजह से चर्चा मे हैं.
अभिनेता ने तीन मई को ट्वीट किया कि उन्होंने यह कभी नहीं छुपाया कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है. इसी दिन रिजिजू ने बॉलीवुड स्टार का यह कहते हुए समर्थन किया कि उनकी देशभक्ति किसी भी संदेह से परे है.
मंत्री ने अभिनेता के ‘भारत के वीर’ अभियान के लिए पैसा जुटाने की भी प्रशंसा की. इस राशि से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद होने वाले अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को सहायता दी जाती है.
मंत्री की इस प्रतिक्रिया पर मंगलवार को टिप्पणी करते हुए अभिनेता ने उन्हें धन्यवाद दिया. अक्षय ने कहा कि वह भारतीय सशस्त्र बलों को मदद जारी रखेंगे.