22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reports : पिता बनने की प्लानिंग कर रहे सलमान खान, सरोगेसी का लेंगे सहारा

Salman Khan Opting Surrogacy : बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी लंबे समय से सक्रिय हैं. उनके साथ और आसपास के वर्षों में बॉलीवुड मेंआये कई एक्टर्स के बच्चे अब डेब्यू को तैयार हैं. लेकिन सलमान खान अब तक कुंवारे हैं. कई टीवी शो, अवार्ड फंक्शंस और इंटरव्यू […]

Salman Khan Opting Surrogacy : बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी लंबे समय से सक्रिय हैं. उनके साथ और आसपास के वर्षों में बॉलीवुड मेंआये कई एक्टर्स के बच्चे अब डेब्यू को तैयार हैं. लेकिन सलमान खान अब तक कुंवारे हैं.

कई टीवी शो, अवार्ड फंक्शंस और इंटरव्यू में सलमान से लंबे समय से यह सवाल पूछा जा रहा है कि वे शादी कब करेंगे? हर बार सलमान खान शादी के सवाल पर गोलमाल जवाब देकर निकल जाते हैं.

ऐसे ही एक इंटरव्यू में सलमान खान ने शादी के सवाल पर मजाकिया अंदाज में कहा था, मैं अच्छा बेटा हूं और अच्छा पिता बन सकता हूं. लेकिन शायद मैं अच्छा पति नहीं बन पाऊंगा.

53 साल के हो चुके सलमान खान शादी कब करेंगे, करेंगे भी या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन उन्होंने पिता बनने की तैयारी कर ली है. जी हां, उम्र के इस पड़ावपर सलमान पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं.

इससे पहले कि आप कुछ और सोचने लगें, हम आपको बता दें कि सलमान सरोगेसी के जरिये पिता बनने की प्लानिंग कर रहे हैं.

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सलमान खान को बच्चे कितने पसंद हैं. बच्चों के लिए उनका प्यार कई मौकों पर देखने को मिला है.

बहरहाल, अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अभी शादी को तैयार नहीं हैं. ऐसे में वह पिता बनने के लिए सरोगेसी कातरीका अपना रहे हैं.

वैसे आपको बताते चलें कि सलमान से पहले शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर,सोहैल खान और सनी लियोनी सहित बॉलीवुड के कई सितारे सरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बने हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यह कहा जाता है कि सलमान का संगीता बिजलानी, सोमी अली, कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय संग रिलेशन रहचुका है. अब सलमान के यूलिया वंतूर संग रिलेशन में रहने की खबरें मीडिया में आती हैं. दोनों के शादी करने की खबरें भी आती हैं, लेकिन सलमान-यूलिया ने ऐसी खबरों को गलत बतातेआये हैं.

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘भारत’ 5 जून को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. समलान खान के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर महत्वपूर्ण रोल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें