दोपहरी : शाहिद के पापा पंकज कपूर ने लिख डाला उपन्यास, जल्द आयेगा बाजार में
नयी दिल्ली : मशहूर अभिनेता पंकज कपूर का पहला उपन्यास ‘दोपहरी’ पाठकों के समक्ष आने को तैयार है. यह किताब उनके इसी नाम से लोकप्रिय एकल नाटक पर आधारित है. यह उपन्यास मूल रूप से हिंदी भाषा में है और इसका प्रकाशन हार्पर कॉलिन्स एक ही साथ साल के अंत में तीन संस्करण में हिंदी, […]
नयी दिल्ली : मशहूर अभिनेता पंकज कपूर का पहला उपन्यास ‘दोपहरी’ पाठकों के समक्ष आने को तैयार है. यह किताब उनके इसी नाम से लोकप्रिय एकल नाटक पर आधारित है.
यह उपन्यास मूल रूप से हिंदी भाषा में है और इसका प्रकाशन हार्पर कॉलिन्स एक ही साथ साल के अंत में तीन संस्करण में हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में करेगी.
‘दोपहरी’ में एक वृद्ध विधवा महिला अम्मा बी की कहानी है जो लखनऊ में एक खाली पड़ी हवेली में रहती हैं. उन्होंने कहा, मैं बेहद उत्सुकता से मेरे दिल के बेहद करीब इस किताब पर पाठकों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करूंगा.