रेडियो धूम को मिला बेस्ट पब्लिक सर्विस एनाउंसर अवार्ड, करीना कपूर खान ने दिया पुरस्कार
यूनिसेफ की ओर से शुक्रवार को रेडियो फॉर चाइल्ड अवार्ड की घोषणा कर दी गयी. इसमें निजी एफएम चैनल के तहत बेस्ट पब्लिक सर्विस एनाउंस्मेंट का पुरस्कार रेडियो धूम (104.8 एफएम)को मिला. रेडियो धूम की ओर से अंशु प्रिया ने यह अवार्ड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान के हाथों ग्रहण किया. यह अवार्ड मुंबई में […]
यूनिसेफ की ओर से शुक्रवार को रेडियो फॉर चाइल्ड अवार्ड की घोषणा कर दी गयी. इसमें निजी एफएम चैनल के तहत बेस्ट पब्लिक सर्विस एनाउंस्मेंट का पुरस्कार रेडियो धूम (104.8 एफएम)को मिला. रेडियो धूम की ओर से अंशु प्रिया ने यह अवार्ड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान के हाथों ग्रहण किया. यह अवार्ड मुंबई में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. रेडियो धूम ने वर्ष 2018 से यूनिसेफ व एआरओआइ के तहत बाल यौन शोषण और मिजेल्स रूबेला के खिलाफ साझा अभियान शुरू किया गया था.
रेडियो चैनल के जरिये लोगों के बीच बाल यौन शोषण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था. यूनिसेफ ने इसकी जिम्मेदारी देश के 40 ऑल इंडिया रेडियो व निजी रेडियो चैनलों सौंपी गयी थी. लगातार अभियान के तहत लोगों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये.
रांची के रेडियो धूम ने इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी. कई संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन भी किया. वर्ष 2014 से चल रहे यूनिसेफ एआरओआइ रेडियो फॉर चाइल्ड अवार्ड के तहत इस वर्ष यूनिसेफ को 17 राज्यों से 152 आवेदन आये थे. इनमें से 120 प्रतिभागियों को दूसरे चरण में हिस्सा लेने का मौका दिया गया था.
अभियान को आगे बढ़ाने के लिये झारखंड से 18 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से एक पुरस्कार रांची के रेडियो धूम के खाते में आया है. मौके पर डिप्टी कमिश्नर स्वास्थ्य मंत्रालय डॉ प्रदीप हालधर ने भी अपने विचार दिये. इसके अलावा समारोह में चीफ ऑफ हेल्थ यूनिसेफ इंडिया के डॉ गगन गुप्ता, सहायक निदेशक स्वास्थ्य मंत्रालय डॉ केसी सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.