नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी को एक्टिंग सिखाने वाले रोशन तनेजा का निधन

मुम्बई : कई जानी-मानी फिल्म हस्तियों को अभिनय के गुर सिखाने वाले ‘अभिनय गुरु’ रोशन तनेजा का शुक्रवार की रात लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि तनेजा का निधन उनके आवास पर सोते समय हो गया. वह अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 8:15 PM

मुम्बई : कई जानी-मानी फिल्म हस्तियों को अभिनय के गुर सिखाने वाले ‘अभिनय गुरु’ रोशन तनेजा का शुक्रवार की रात लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.

उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि तनेजा का निधन उनके आवास पर सोते समय हो गया. वह अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे. तनेजा का अंतिम संस्कार शनिवार की शाम सांताक्रूज में किया गया.

तनेजा पुणे में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में अभिनय विभाग के पूर्व प्रमुख थे. इसके बाद उन्होंने यहां अपने ‘रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग’ की शुरुआत की.

उन्होंने शबाना आजमी, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, आमिर खान, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, राकेश बेदी जैसे कई जाने-माने कलाकारों को अभिनय के गुर सिखाये थे.

आजमी ने ट्विटर पर अपने शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, पिछली देर रात एक दुखद खबर आयी कि रोशन तनेजा का निधन हो गया है. वह एफटीआईआई में मेरे गुरु थे और केवल वही एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके मैंने पैर छुएं हैं.

दीदी और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. आरआईपी तनेजा सर. बेदी ने भी तनेजा को याद किया और तनेजा के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, मेरे लिए बहुत ही दुखद दिन है. मेरे गुरु श्री रोशन तनेजा का कल निधन हो गया. आरआईपी.

Next Article

Exit mobile version