Happy mothers day : अमिताभ ने खोला राज, आखिर क्यों तेजी बच्चन ने उन्हें जड़ा था थप्पड़
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘मदर्स डे’ पर फेसबुक लाइव में अपनी मां को याद करते हुए कुछ घटनाओं का जिक्र किया. अमिताभ बच्चन ने सभी को मदर्स डे की बधाई देते हुए अपने बचपन की कुछ घटनाओं का जिक्र किया. अमिताभ बच्चन ने बचपन की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया […]
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘मदर्स डे’ पर फेसबुक लाइव में अपनी मां को याद करते हुए कुछ घटनाओं का जिक्र किया. अमिताभ बच्चन ने सभी को मदर्स डे की बधाई देते हुए अपने बचपन की कुछ घटनाओं का जिक्र किया.
अमिताभ बच्चन ने बचपन की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि मां शेरनी होती है, वह आपको सुरक्षा देती है. एक बार मैं बचपन में अपने कुछ दोस्तों से पिट कर आ गया और रोने लगा, तो उन्होंने मुझे एक थप्पड़ मारा और कहा कि जाओ उन्हें पीटकर आओ और उन्हें रूलाओ, खुद मत रोओ. उनके इतना कहते ही मैं बाहर गया और सभी दोस्तों को पीट आया.
इस लाइव शो में अमिता बच्चन के साथ शुजीत सरकार भी थे, जिन्होंने बताया कि उन्होंने एक गाने का वीडियो मदर्स डे के मौके पर यू ट्यूब पर डाला है. अमिताभ ने बताया कि उस गाने के बोल हैं ‘रोटी की गोलाई मां’. इस मौके पर अमिताभ ने मां की उपेक्षा करने वालों को कहा कि जब आपकी मां आपके साथ नहीं होंगी तब आपको पता चलेगा कि मां क्या है.