नयी दिल्ली : भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे के पांच पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने मंजूरी दे दी है.
इस अनुमति के साथ भारत का प्रमुख फिल्म स्कूल एफटीआईआई ऐसी मान्यता पाने वाला देश में इस श्रेणी में पहला और इकलौता संस्थान बन गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एआईसीटीई ने संस्थानों और मंजूरी दिए गए पाठ्यक्रमों की सूची शनिवार को प्रकाशित की.
अनुप्रयुक्त कला, क्राफ्ट्स और डिजाइन के पाठ्यक्रम देने वाले संस्थानों से जुड़ी नयी श्रेणी में एफटीआईआई और इसके सभी पांच एक वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं.
एफटीआईआई के जिन पांच पाठ्यक्रमें को मान्यता मिली है उनमें से चार टेलीविजन शाखा (निर्देशन, इलेक्ट्रॉनिक सिनेमैटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग और साउंड रिकॉर्डिंग और टीवी इंजीनियरिंग) तथा एक फिल्म शाखा (फीचर फिल्म स्क्रीनप्ले लेखन) है.