Killing Eve के नाम रहा BAFTA TV Awards
लंदन : ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स के ‘ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन अवार्ड्स’ में टीवी शो ‘किलिंग ईव’ की धूम रही. ‘किलिंग ईव’ ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता और जोडी कोमर को इसी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बाफ्टा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार लोकप्रिय धारावाहिक […]
लंदन : ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स के ‘ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन अवार्ड्स’ में टीवी शो ‘किलिंग ईव’ की धूम रही. ‘किलिंग ईव’ ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता और जोडी कोमर को इसी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बाफ्टा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार लोकप्रिय धारावाहिक की अदाकारा फियोना शॉ को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया. इस बार ‘किलिंग ईव’ को सबसे अधिक 14 और उसके बाद ‘अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल’ को 12 नामंकन मिले थे. बाफ्टा पुरस्कार यहां 28 अप्रैल का आयोजित किये गए थे.